पत्रकार के पिता की श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे नारायणी प्रेस क्लब अधिकारी।

बेतिया/बगहा। बगहा एक प्रखण्ड के लगुनाहा चौतरवा पंचायत स्थित बंगाली कालोनी के वार्ड नं 2 निवासी एवं पटना न्यूज24 के संवाददाता संजय पाल के पिता के ब्रम्हभोज और श्रद्धांजलि सभा में शुक्रवार को पहुंचे नारायणी प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुशील कुमार मिश्रा और संस्थापक सह महासचिव ठाकुर संजय कुमार द्विवेदी के साथ दर्जन भर पत्रकारों ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना के साथ उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। वही नारायणी प्रेस क्लब के अध्यक्ष व महासचिव ने संजय पाल से मिलकर उनका कुशल क्षेम जाना तथा उन्हें सांत्वना देते हुए कहा कि नारायणी प्रेस क्लब आपके हर दुःख सुख में सदैव तत्पर रहने का काम करेगा। बता दें कि पत्रकार संजय कुमार पाल के पिता 22 दिसम्बर 2021 को दिवंगत हो गये थे। श्रद्धांजलि के दौरान पत्रकार एमडी मंजर आलम, अजय सिंह चंदेल, सुभान अंसारी, तबरेज आलम, रामसेवक प्रसाद, प्रमोद प्रसाद समाजसेवी धनहा मुन्ना कुमार साह समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *