बेतिया। बिहार में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। बता दे कि पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज सीट से बीजेपी पार्टी की विधायक रश्मि वर्मा ने रविवार को इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया है। सूत्रों ने बताया कि उन्होंने बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा को अपना त्यागपत्र सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि रश्मि वर्मा ने निजी कारणों से अपनी विधायकी से इस्तीफा दिया है। हालांकि इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। बता दें कि 2020 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 74 सीटों पर जीत हासिल कर चुनाव नतीजों में दूसरे नंबर की पार्टी बनी थी। अब रश्मि वर्मा के इस्तीफे से बीजेपी के विधायकों की संख्या घटकर 73 हो गई है।बिहार में बीजेपी का जेडीयू से गठबंधन है। नवंबर 2020 से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चार राजनीतिक दलों (बीजेपी, जेडीयू, हम, वीआईपी) की साझा सरकार चल रही है।