मैनाटांड़। शराब धंधेबाजों का एक से बढ़कर एक कारनामा सुनने को मिल रहा है। इसी क्रम में बता दें कि मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के मैनाटांड़ में ही एक व्यक्ति के द्वारा धरती के अंदर तस्करी के नियत से गड्ढा खोदकर रखे हुए 52 बोतल शराब को पुलिस ने जप्त कर लिया। मैनाटांड़ थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की एक व्यक्ति शराब की बोतलों को अपने घर के बगल में धरती के अंदर गड्ढा खोदकर छिपाए हुए हैं। जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए छापेमारी की तथा मैनाटांड़ निवासी टीमल माझी को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि टीमल मांझी के घर के बगल में धरती के अंदर छुपा कर रखे 52 बोतल शराब को जप्त कर लिया गया। तथा टीमल माझी पर मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत कांड दर्ज कर बेतिया जेल भेज दिया गया।