मैनाटांड। ठंड का पारा लुढ़कते के बाद गांव कस्बों एवं विभिन्न क्षेत्रों में लोग गर्म कपड़े का इस्तेमाल कर रहे हैं। लोग जरूरी कामकाज होने पर ही घर से बाहर निकल कर फिर घर में ही कैद होने को मजबूर हैं। कंपकंपाती ठंड के बीच सीओ राजीव रंजन ने घूम घूम कर अंचल क्षेत्र के चौक चौराहों में ठंड से ठिठुर रहे बड़े बुजुर्ग के बीच ऊनी कंबल का वितरण मंगलवार को किया। सीओ ने बताया कि सड़क पर ठंड से ठिठुर रहे बुजुर्ग महिला एवं पुरुष को कंबल देकर घर में रहने की सलाह दी गई।