बेतिया/बगहा। भीतहा के दुदही स्थित महंथ शिवानंद नामक हास्पिटल के सामने मुख्य मार्ग के बीच खडे सांढ़ से टैम्पु टकराया और पलट गया। इस घटना में सवार टैम्पु मे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई तथा टैम्पु चालक गंभीर रुप से घायल हो गया। मृतक की पहचान अशरफी चौधरी व घायल टैम्पो चालक ठग अंसारी भितहा थाना क्षेत्र के चन्दपुर निवासी के रुप में हुई।बताया जा रहा है कि मृतक असर्फी चौधरी अपने भाई सुरेश चौधरी को टैम्पु से इलाज के लिए कुशीनगर ले कर जा रहे थे कि अचानक सडक के बीचो खडे सांढ़ से टक्कर हो गया। टैम्पो चालक ठग अंसारी ने ब्रेक लगाया लेकिन टैम्पो अनियंत्रित हो कर पलट गया और टैम्पु मे सवार अशर्फी चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की पुष्टि भीतहा थाना अध्यक्ष मनोरंजन चौधरी ने की है उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिली है। जांच की जा रही है।