चनपटिया संवादाता की रिपोर्ट
चनपटिया। नगर निगम बेतिया में चनपटिया प्रखंड के बेतियाडीह पंचायत को शामिल करने की खबर सुनकर जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने धुरवा मठ के परिसर में एक बैठक कर विरोध जताया। पंचायत के मुखिया अलाउद्दीन साह, सरपंच मुकेश कुमार, राजकुमार प्रसाद, विपिन राय, शशिधर मिश्रा, शेख इसराफिल, शेख नसरुल्लाह, संजीत कुमार मिश्रा, सुखाड़ी अंसारी सहित दर्जनों ग्रामीणों का आरोप है कि विगत कुछ दिनों पूर्व ही सरकार लाखों रुपये खर्च कर इस पंचायत में चुनाव सम्पन्न करायी है। लेकिन अधिकारी बिना सोचे-समझे ही गांवों को नगर निगम में जोड़ रहे हैं।जबकि इस पंचायत में पूरी तरह लघु एवं सीमांत किसान, खेतिहर मजदूर व दिहाड़ी करने वाले मजदूर रहते है।
वही इन गांवों में 90 प्रतिशत जमीन कृषि योग्य है। नगर निगम में गांव आने से खेती योग्य भूमि के राजस्व में काफी वृद्धि हो जाएगी। किसानों को खेती करने के लिए बिजली बिल काफी बढ़ जाएगा। मजदूरी करने वाले लोगो को घर बनाने के लिए नगर निगम के नियम से बनाना होगा। जो किसान मजदूरों के ऊपर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा। उन्होंने इसकी शिकायत उपमुख्यमंत्री रेणु देवी व विधायक उमाकान्त सिंह से भी किया है। साथ ही ग्रामीणों व नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का कहना है कि यह पंचायत नगर निगम में शामिल न हो, इसके लिए उच्च न्यायालय में याचिका दायर किया जाएगा।