बगहा। बगहा एसपी के दिशा निर्देश में शराब तथा उसके कारोबारियों के विरुद्ध चलाये जा रहे एक अभियान के तहत, शनिवार की संध्या धनहा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के भपसा नाला के समीप वाहन जांच के दौरान शराब के नशे में धुत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।धनहा थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के धनहा बांसी मुख्य मार्ग के भपसा नाला पुल पर वाहन जांच की जा रही थी उसी क्रम में शराब के नशे में धुत तीन लड़कों को गिरफ्तार किया गया।थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों शराबियों की गिरफ्तारी के साथ एक बाइक भी जप्त किया गया है।उन्होंने बताया कि तीनों शराबियों की पहचान चौतरवा थाना क्षेत्र के रतवल निवासी प्रिंस राव, शुभम जायसवाल और प्रिंस कुमार यादव के रूप में हुई है।उन्होंने यह भी बताया कि तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध बिहार मद्ध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत कांड संख्या 04/22 दर्ज कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।