मैनाटांड़। भारत नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल नगरदेही बीओपी के जवानों ने बाइक की टंकी में नेपाल से ला रहे चूलाई शराब जब्त किया है। बताया जाता है कि तस्कर बाइक से शराब की खेप लेकर जा रहा था। जवानों की नजर पड़ने पर शराब समेत बाइक छोड़कर फरार हो गया। एसएसबी के जवानों ने बाइक को जप्त कर आगे की कार्रवाई कर रही है।