सुनील गिरी की रिपोर्ट
इनरवा। पंचायत चुनाव में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों की पहली बैठक आज 3 जनवरी 2022 सोमवार को संपन्न हुई। बता दें कि इनरवा पंचायत मैं आम सभा की बैठक इनरवा पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया रामदेव भगत के दरवाजे पर संपन्न हुई। जिसमें इनरवा पंचायत के 13 वार्ड सदस्य उपस्थित रहे वही अन्य ग्रामीण भी मौजूद रहे। मुखिया रामदेव भगत ने बताया कि यह पहली आम सभा की बैठक है।
इसमें में प्रत्येक वार्ड से कार्यों की सूची जमा की गई जिस पर कार्य करना है यानी कार्य योजना बनाई गई। मुखिया रामदेव भगत ने बताया कि विकास कार्यों को लेकर पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी। उन्होंने सभी वार्ड सदस्यों से कहा कि आप लोग भी पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।