प्रधान संपादक की रिपोर्ट
बिहार राज्य में जिस गति से कोरोना के मामले में बढ़ोतरी हो रही है। उसके बाद एक बार फिर से यहां लॉकडाउन का खतरा मंडराने लगा है। खुद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बात के संकेत दिए है। पटना के IGIMS में 15-18 साल के किशोरों के बीच कोरोना टीकाकरण का आज सोमवार के दिन शुभारंभ करने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मंगलवार को कोरोना को लेकर बैठक बुलाई गई है। जिसमें बिहार में वर्तमान स्थिति को लेकर समीक्षा की जाएगी, जिसके बाद महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा बिहार में 15-18 साल के बच्चों को लेकर हमने पूरा सर्वे कराया है। सभी को जल्द से जल्द वैक्सीन लगे, इसके लिए पूरी तैयारी की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा अब तक हमने बड़े लोगों के बीच 10 करोड़ से अधिक वैक्सीन लगाए हैं।
अब किशोर उम्र के बच्चों को वैक्सीन लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। सीएम ने कहा देश के दूसरे राज्यों की तरह यहां भी तेजी से महामारी बढ़ने लगा है. इसलिए जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं।नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोंगो ने नए वैरियंट ओमिक्रोन की जांच पटना में ही करने की व्यवस्था कर दी है। इससे जांच के लिए अब दूसरे राज्यों में सैंपल नहीं भेजना पड़ेगा। यहीं पर यह पता चल जाएगा कि यह नया वैरियंट वाला है या वही पुराना वाला है। इस दौरान सीएम ने कहा कि फिलहाल अगले एक सप्ताह की स्थिति को लेकर योजना बनाई जा रही है।
priligy united states Soon afterward, in 1978, the first IVF pregnancy was achieved, and the numbers of IVF centers and IVF procedures performed have substantially increased since then
mastigra dulcolax pastillas dosis In 1878 Ajaria was annexed by Russia and, following the Bolshevik revolution, incorporated into Georgia as an autonomous republic within the USSR priligy review
where buy generic cytotec pills To improve strength and stamina Evidence is limited and more study is needed