बेतिया ब्यूरो की रिपोर्ट
बेतिया: जिला पदाधिकारी पश्चिम चंपारण आदेश के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी पश्चिम चंपारण ने पत्र जारी कर सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को सूचित किया है कि जिला में शीतलहर एवं ठंड के प्रकोप को देखते हुए कक्षा नर्सरी से लेकर आठवीं तक की क्लास 3 जनवरी से 8 जनवरी तक बंद रखा जाए और यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी बताया कि जो विद्यालय आदेश की अवहेलना करेंगे उन पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। वही आदेश पत्र में बताया गया है कि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं विद्यालय पहुंचकर अपना आवश्यक कार्य पूरा करेंगे तथा अपनी उपस्थिति विद्यालय में दर्ज करेंगे।