नित्य एन एच 727 पर ये नजारा देखा जा सकता है।
बेतिया/चौतरवा। ओवर लोडेड गन्ना लदा ट्रक व ट्रैक्टर ट्रॉली पर प्रशासन का कोई प्रतिबंध नहीं रहने के कारण बेखौफ चालक ट्रक व ट्रैक्टर ट्रेलर ले जा रहे हैं।गन्ना सत्र आरंभ होने से लेकर चीनी मिल बंद होने तक यह सिलसिला जारी रहता है। आश्चर्य है कि अन्य सामानों को ओवर लोडेड देख प्रशासनिक अधिकारी ट्रक को जब्त कर लेते हैं। फिर ट्रक को मुक्त कराने में ट्रक मालिकों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। बावजूद ऐसा गन्ना के साथ नही देखा जाता है।ऐसे ट्रकों के कारण अक्सर मुख्य सड़कों पर भी जाम की स्थिति कायम रहती है। यह नजारा चीनी मिल बंद होने तक जारी रहता है।वही हालात ट्रैक्टर ट्रेलर के साथ भी देखी जा रही है। दिन में तो जाम कम दिखाई पड़ता है।परंतु शाम होते ही मुख्य चौक व चौराहों पर अक्सर जाम का नजारा दिखाई पड़ता है। इतना ही नहीं शाम को मुख्य चौराहों पर नित्य भीड़ का नजारा देखा जा सकता है। लोगों ने इस समस्या के समाधान के लिए प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराने की गुहार लगाई है।