बेतिया/बगहा। बगहा पुलिस जिले के नदी थाना में कार्यरत चौकीदार हरिनारायण चौधरी का ईलाज के दौरान शनिवार को करीब 11 बजे दिन में अनुमंडलीय अस्पताल बगहा में निधन हो गया,वे करीब 55 वर्ष के थे।घटना की जानकारी उनके पुत्र राजेश सहनी ने दी।वही उनके आकस्मिक निधन पर नदी थाना प्रभारी प्रभात समीर ने गहरा दुःख जताया और उनके परिजनों को सांत्वना दी।साथ ही उनके निधन पर पूरे पुलिस महकमे में शोक व्याप्त है।
मृतक चौकीदार के पुत्र राजेश सहनी ने बताया कि वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे,शुक्रवार को अचानक उनकी तबियत ज्यादा खराब हो गई जिन्हें ईलाज के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।किन्तु शनिवार को ईलाज के दौरान उनका निधन हो गया।बता दें कि मृत चौकीदार हरिनारायण चौधरी मूल रूप से नदी थाना क्षेत्र के सोहगीबरवा गांव के निवासी थे किंतु परिवार के जीविकोपार्जन हेतु वे नौरंगिया थाना क्षेत्र के सिरिसिया अंतर्गत पचरुखा जरलहिया गांव में भी अपना एक घर बनाया था जहाँ वे बीमारी के दौरान वर्तमान में रहा करते थे।चौकीदार पुत्र राजेश सहनी ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार रविवार को पचरुखा जरलहिया में सम्पन्न कराया जाएगा।