बेतिया/नरकटियागंज। प्रखंड परिसर स्थित चार्ज सेंटर के सभागार में बीडीओ सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सतीश कुमार की अध्यक्षता में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मनवा परसी पंचायत के उपमुखिया व उप सरपंच का चुनाव शुक्रवार को संपन्न हुआ। बीडीओ सतीश कुमार ने उपस्थित सदस्यों को निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी दी।मनवापरसी पंचायत के श्रद्धा देवी उपमुखिया व सिंधु देवी उप सरपंच पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए।बीडीओ ने निर्विरोध निर्वाचन का प्रमाण पत्र उपमुखिया व उप सरपंच को दिया तथा शपथ दिलाई।जितने के बाद दोनों में हर्ष का माहौल देखा गया।वही मौके पर मौजूद मनवा परसी पंचायत के वार्ड 9 के सदस्य कृष्ण कुमार ने बताया कि अपने वार्ड का चौमुखी विकास करूँगा।जनता के साथ जो वादा किया हूं उसको भरपूर निभाउंगा।शपथ ग्रहण के दौरान प्रखंड नाजिर प्रदीप कुमार,वीरेन्द्र कुमार,शिकारपुर पुलिस बल मौजूद रहे।