बेतिया/नौतन। प्रखंड मुख्यालय परिसर के बाल विकास परियोजना व मनरेगा सभागार मे शुक्रवार को पांच पंचायतों के नव निर्वाचित जनप्रतिधियो को बीडीओ निभा कुमारी ने शपथ दिलाई है । इससे पहले पांचो पंचायत के उपमुखिया तथा उपसरपंच का चुनाव हुआ। जिसमे पुर्वी नौतन पंचायत से उपमुखिया के रूप मे उषा देवी और उपसरपंच के रूप मे छोटे लाल यादव निर्विरोध चुने गए। वही पश्चिम नौतन से नुसरत जहां उपमुखिया और एकलाल प्रसाद उपसरपंच निर्वाचित घोषित किए गए। गहिरी से सतेन्दर यादव उपमुखिया हुए। तो बैकुन्ठवा से दिनेश मंडल की जीत हासिल हुयी। इस दौरान जिला से आये वरीय उप समाहर्ता सुजीत कुमार वर्नवाल व बीडीओ निभा कुमारी ने सभी नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधियों को शराबबंदी कानून को सफल बनाने की भी शपथ दिलाई । कि ना शराब पिएंगे न पीने देंगे । और पंचायत में कहीं भी शराब की बिक्री होती है तो इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को देंगे। शपथ ग्रहण के दौरान प्रधान सहायक वीरेंद्र चौधुरी प्रखंड नाजीर आशीष कुमार, पंचायत सचिव नगीना पासवान, भनु यादव सीताराम राउत और प्रखंड कर्मी उपस्थित रहे।