बेतिया/साठी। इंसान वेलफेयर फाउंडेशन के केंद्रीय कार्यालय सेमरी में हुआ नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह लौरिया और नरकटियागंज प्रखण्ड के करीब चालीस पंचायतों से नव निर्वाचित मुखिया और समिति पद पर आसीन जनप्रतिनिधियों के सम्मान में बृहस्पतिवार को इंसान वेलफेयर फाउंडेशन के केंद्रीय कार्यालय साठी सेमरी में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। मालुम हो की इंसान वेलफेयर फाउंडेशन की स्थापना वर्ष 2017 में हुई थी। इंसान वेलफेयर फाउन्डेशन द्वारा क्षेत्र में हमेेशा से हीं गरीबी, शिक्षा,और शोषित पीड़ित वर्ग के लिए काम किया जाता है। तथा प्रत्येक वर्ष तरह तरह के अनूठे कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाता है। आज को इंसान वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा एक सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें शमिल साठी थानाध्यक्ष उदय कुमार और जमादार दिलीप तिवारी तथा नरकटियागंज और लौरिया प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों से नव निर्वाचित पंचायत जनप्रतिनिधियों को सम्मान समारोह कार्यक्रम में पुष्प मालाएं और शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया।साथ ही इस अवसर पर फाउन्डेशन के पदाधिकारी जनाब एकरामुल हक द्वारा जनप्रतिनिधियों को उनके लिए पंचायती राज कानून व महिला उत्थान के बारे में जागरूकता संबंधी मामलों पर प्रकाश डाला गया। तथा कमजोर गरीबी जनता को उनका हक मिले इस बात का जनप्रतिनिधियो से आग्रह किया गया तथा पंचायत के सभी वर्ग के लोगों चाहे वह हिंदु, मुस्लिम, दलित, या किसी भी समाज का हो सभा को साथ लेकर चलने का आग्रह किया गया। वही साठी थानाध्यक्ष उदय कुमार द्वारा भी जनप्रतिनिधियों को दी गई जानकारी।
इंसान वेलफेयर फाउंडेशन के कार्यक्रम में पहुंचे विशिष्ट अतिथि साठी थानाध्यक्ष उदय कुमार ने पंचायतों के पदों में हुए 33 प्रतिशत महिला आरक्षण की जरूरत व इसके महत्व पर प्रकाश डाला। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को उनके अधिकारों व कर्तव्यों के बारे में भी विस्तार से बताया। उन्होंने इसे एक युगीन क्रांति बताया कि पहली बार शिक्षित पंचायतें बनकर आई हैं। सभी महिला प्रतिनिधि भी शिक्षित होने के कारण इस बार पंचायत के कामों में अपनी विशिष्ट छाप छोड़ने का अवसर प्राप्त करेंगी। लौरिया प्रखण्ड क्षेत्र के नवनिर्वाचित
पंचायत जनप्रतिनिधि जिला पार्षद कलीम गफ्फार लौरिया 17 , मुखिया लालबहादुर साह धोबनी धर्मपुर पंचायत, वीरेंद्र उपाध्याय साठी पंचायत, मोहम्मद जावेद तेलपुर पंचायत, कमलेश यादव धमौरा पंचायत, दीपु तिवारी बहुअरवा पंचायत आदि कई पंचायतों के नवनिर्वाचित समिति मुखिया को सम्मानित किया गया नरकटियागंज प्रखण्ड के नव निर्वाचित पंचायत जनप्रतिनिधी इमदादुल्लाह मुखिया पति सेमरी पंचायत, मोहम्मद एहसान सरपंच पति सेमरी पंचायत, रमेश कुमार पंचायत समिति सदस्य सेमरी पंचायत, प्रभात बैठा मुखिया परोरहा पंचायत, शेख रटा मुखिया हरदी टेढ़ा, गुलरेज अख्तर रखाई, अभिजीत उर्फ सन्नी दुबे भेड़िहारवा, नवीन कुमार भापता मुखिया को सम्मानित किया गया। शोएब कमल अध्यक्ष, मोहम्मद अबुल्लैश महासचिव, बशीर आलम संयुक्त सचिव, डॉक्टर मोहम्मद साकिब मेडिकल इंचार्ज, मोहम्मद जुबैर युवा मामले और खेल विग इंचार्ज, मोहम्मद एकरामुल हक पब्लिक रिलेशन संपर्क विंग इंचार्ज, डॉक्टर शोएब अफजल पेट्रोन इन चीफ कार्यक्रम में शमिल हुए।