जदयू सदस्यों ने चलाया ओमीक्रोन वैरिएंट से सजगता को ले जागरूकता अभियान।

बेतिया/बगहा। जदयू के बगहा एक प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद जायसवाल के निर्देश के आलोक में मंगलवार से पंचायत स्तर से सतर्कता व जागरूकता अभियान चलाया गया है।श्री जायसवाल ने बताया कि ओमीक्रोन वैरिएंट कोरोना से भीअधिक खतरनाक है।बिहार सरकार ने सुरक्षा हेतु जागरूकता अभियान चलाया है। वही जिला महा सचिव इम्तियाज अहमद ने बताया कि सरकार द्वारा कोरोना से सुरक्षा हेतु मुफ्त में वैक्सीन देने की व्यवस्था है।ऐसे लोग जिन्होंने मात्र पहला डोज लिया है।निश्चित रूप से दूसरा डोज ले लें।जिन्होंने वैक्सीन नहीं लिया है,वे अनिवार्य रूप से निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर वैक्सीन ले लें। ये दोनों डोज भविष्य के लिए सुरक्षा कवच साबित होगा। जागरूकता अभियान के दौरान बसवरिया, सलाहा, रतवल व पतिलार मौजे टोला में लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान अशोक यादव,ओमप्रकाश शाही,सुरेश यादव,मुकेश कुमार शर्मा आदि ने लोगों को जागरूक किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *