बेतिया। स्थानीय तकवा हास्पिटल एड रिसर्च सेंटर,निकट कुरान घर एकेडमी में हाफिज जफीरअली केअलफलाह फाऊँडेशन द्वारा मुफ्तआई कैम्प का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ,डा राजेंद्र प्रसाद दास व डॉ फैसल सिद्दीकी और उनकी टीम द्वारा सौ मरीजों का एलाज किया गया। इस कैम्प में जिला के दूर दराज से आए गरीब बेसहारा महिलाओं और पुरुषों की आंखों का चेकप हुआ। साथ में उन्हे मुफ्त में दवाएं भी दी गई।इस अवसर पर अलफलाह फाऊँडेशन के निदेशक,हाफिज जफीरअली और तकवा हास्पिटल के निदेशक,रिजवान रियाजी ने कहा कि कैम्प का सिलसिलाआगे भी निरंतर जारी रहेगा।सरकार के गाईड लाईन प्राप्त होते ही जिन मरीजों का आपरेशन किया गया है,उनका आपरेशन कैम्प भी लगाया जाएगा ताकि गरीब और बेसहारा लोगों का बेहतर और सुरक्षित उपचार उपलब्ध कराया जा सके।खुशी की बात है कि इस कैम्प के आयोजन होने से स्थानीय लोगों ने काफी सराहना की है,साथ में मांग भी की है कि आगे भी इस तरह के कैंप का आयोजन किया जाए जिससे गरीब बेसहारा वृद्ध, विकलांग महिला व पुरुष की आंखों का ऑपरेशन और इसकी देखभाल हो सके।