मुखिया ने नवनिर्वाचित सदस्यों के साथ शराब बंदी कानून व वैक्सीनेशन को ले की बैठक।

बेतिया/बगहा। बगहा एक प्रखंड के बसवरिया पंचायत के मुखिया रौशन तिवारी ने मंगलवार को नवनिर्वाचित पंचायत सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक में मुखिया ने सदस्यों को शराब बंदी कानून को ले पंचायत को शराब से मुक्त रखने में सहयोग की अपील की। बताया कि शराब से मुक्त पंचायत बनाने में सभी जनप्रतिनिधियों के साथ गण्यमान लोगों के भी सहयोग की आवश्यकता है।सदस्यों ने मुखिया के साथ संकल्प लिया कि पंचायत को शराब मुक्त बनाएंगे।वही पिछले डेढ़ साल कोरोना जैसे महा संकट झेल चुके लोगों से कहा कि सभी वयस्क कोविड-19 का दोनों डोज अवश्य ले लें।जिन्होंने सिर्फ एक ही डोज लिया है वे दूसरा डोज अवश्य ले लें।इसके लिए सभी वार्ड सदस्य अपने वार्ड में जाकर लोगों को समझावें।दोनों डोज ही आगामी ओमीक्रोन वैरिएंट के लिए सुरक्षा चक्र का काम करेगा।ओमीक्रोन कोरोना से भी अधिक शक्तिशाली है।मौके पर निवर्तमान एमएलसी राजेश राम ने नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को धन्यवाद देते हुए नई जिम्मेदारी को निष्ठा पूर्वक निभाने को कहा। कोई पद छोटा या बड़ा नहीं होता है। कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति ही बड़ा होता है।बेहतर कार्य करने वाला ही आगे बढ़ता है। बैठक में वार्ड सदस्य व उनके प्रतिनिधि क्रमशः सनोज कुमार,विसुनदेव राम,राकेश प्रसाद कुशवाहा,कुंदन यादव,नंदकिशोर यादव,राजेन्द्र ठाकुर,नवीन किशोर प्रसाद,अशोक सहनी, संतोष पासवान,हीरालाल यादव,मुन्ना कुमार,धंधर कुमार पटेल,जहीर गद्दी व बीडीसी पति प्रमोद कुमार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *