महान स्वतंत्रता सेनानी हैदर अली स्मृति दिवस” पर सर्व धर्म श्रद्धांजलि सभा का किया गया आयोजन।

बेतिया। सत्याग्रह भवन में भारत की स्वाधीनता की 75 वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के अवसर पर भारत के” महान स्वतंत्रता सेनानी हैदर अली स्मृति दिवस” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों एवं छात्र छात्राओं ने भाग लिया।इस अवसर पर डॉ एजाज अहमद डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल डॉ शाहनवाज अली ने संयुक्त रुप से भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी हैदर अली अमर शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज ही के दिन 7 दिसंबर1782 को हैदर अली का निधन हुआ था उनका सारा जीवन हिंदू मुस्लिम एकता,देश की अखंडता एवं मातृभूमि की रक्षा के लिए रहा।इन्होंने अपने मरते हुए शब्दों में हैदर ने टीपू को अंग्रेजो से भारत भूमि को स्वतंत्र कराने एवं मातृभूमि की स्वाधीनता के लिए अंतिम क्षण तक लड़ने की प्रेरणा दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *