बेतिया। इस कार्यक्रम के औसर पर सत्याग्रह भवन में एक भव्य कार्यक्रम काआयोजन किया गया।जिसमे डॉ एजाजअहम सुरेश कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि प्रत्येक वर्ष 7 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस के रूप में दुनिया भर में मनाया जाता है।यह दिन मनाने का मुख्य उद्देश्य नागरिक उड्डयन के प्रति राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लोगों को जागृत करना है। 1996 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने घोषणा की कि 7 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस प्रत्येक वर्ष मनाया जाएगा। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (आईसीएओ) द्वारा 7 दिसंबर 1994 से अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन सम्मेलन पर हस्ताक्षर करने की 50 वीं वर्षगांठ के बाद से यह दिन मनाया जा रहा है।संयुक्त राष्ट्र और विश्व राष्ट्रों ने अब एजेंडा 2030 को अपनाया। वैश्विक सतत विकास में एक नए युग की शुरुआत की है,इस अवसर पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों ने अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस के अवसर पर पूरे विश्व के लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि अपनी हवाई यात्रा करते समय विश्व स्वास्थ संगठन एवं विभिन्न देशों द्वारा कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए सुरक्षित यात्रा करें!