बेतिया। बेतिया स्थानीय नगर थाना क्षेत्र स्थित लाल बाजार के एक कपड़ा व्यवसाई को 46 लाख की ठगी में नगर पुलिस ने गोरखपुर के दवा व्यवसाई को गिरफ्तार कर लिया है।थाना अध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर ने संवाददाता को बताया कि गोरखपुर के सिविल लाइंस निवासी दवा व्यवसाई नवीन कुमार अग्रवाल को उनके दुकान से गिरफ्तार कर लिया गया है। इसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।संवाददाता को इस घटना के संबंध में पता चला है कि आरोपित नवीन कुमार ने लाल बाजार के कपड़ा व्यवसाई शुभलक्ष्मी शोरूम के मालिक विजय कुमार झुनझुनवाला से व्यवसाय और व्यक्तिगत कार्य के लिए अलग-अलग किस्तों में ₹46 लाख वर्ष 2019 में लिया था। वादा किया था का मार्च 20 तक रुपया वापस कर देंगे।लेकिन उसने समय पर रुपया नहीं लौटाया,इसके साथ ही विजय कुमार झुनझुनवाला को हत्या की धमकी देने लगा।विजय कुमार झुनझुनवाला ने नगर थाने में इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसकी कार्रवाई पूरी करते हुए गोरखपुर के दवा व्यवसाई नवीन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।