T20 मेयर कप में कालिका माई गांव पालिका ने पोखरिया नगरपलिका को 3 विकेट से हराया

नेपाल। परसा जिला के पोखरिया में टी20 मेयर कप का समापन शनिवार को हुआ। जिसमें पोखरिया नगर पालिका को हराकर कालिका माई गांव पालिका 3 विकेट से जीत हासिल की। मुख्य अतिथि विधायक पहलाद गिरी ने विजई खिलाड़ियों को 1 लाख 81 हजार का पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वही फाइनल मैच में हारने वाली टीम को 81 हजार रुपया देकर सम्मानित किया गया। विधायक पहलाद गिरी ने पटना न्यूज 24 के अंतरराष्ट्रीय पत्रकार श्यामसुंदर गिरि को खबर कवरेज करने एवं क्षेत्र की समस्याओं को उजागर करने को लेकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वही मैच को देखने के लिए हजारों की संख्या में दूर-दूर से लोग आए हुए थे।

3 thoughts on “T20 मेयर कप में कालिका माई गांव पालिका ने पोखरिया नगरपलिका को 3 विकेट से हराया

  1. etodolac finax glutenfri pannkakor The SEC s assertion that the trades were highlysuspicious based on more general factors such as volume andprice history is flawed, and reflects an oversimplified andunsophisticated view of options trading, Jafar said [url=https://fastpriligy.top/]dapoxetine priligy[/url] Drager, Alessandro Betito, Diogo Duarte Fagundes Moia, and Silvia Beatriz Paulino Cavasin de Souza

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *