बेतिया/बगहा। सिविल सर्जन वीरेंद्र कुमार चौधरी ने शनिवार को पतिलार अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।अस्पताल की विधि व्यवस्था देखने के बाद पंजियों का निरीक्षण किया।अस्पताल में बिना मास्क लगाए कर्मियों को देख भड़के। निर्देश दिया की बिना मास्क लगाए किसी कर्मी को कार्य करने की इजाजत नहीं है। कोरोंना काल अभी पूर्ण रूपेण समाप्त नहीं हुआ है। जबकि तीसरी लहर की संभावना व्यक्त की जा रही है। नया वैरिएंट का देश में पदार्पण हो चुका है। जिसे लेकर पूरे देश में चर्चाओं का बाजार गर्म है। सो चिकित्सा विभाग को पहले से ही सतर्कता आवश्यक है। उन्होंने कार्यरत डॉक्टर भूषण को निर्देश दिया की नए वैरिएंट के बारे में चर्चाओं के माध्यम से लोगों को समझाएं।संक्रमण काल का खतरा अभी टला नहीं है। सो सभी लोगों तक इस बात को पहुंचाई जाए।जिससे कोई भी लापरवाह नहीं रहें।वही खुद मास्क लगाए व दूसरों को प्रेरित करें।सीएस के निर्देश के तत्काल बाद सभी कर्मियों ने मास्क लगाए।