बेतिया/बगहा। बगहा एक प्रखंड के चौतरवा उपशक्ति केंद्र प्रशाखा में दिसंबर माह में बिजली बिल वसूली का लक्ष्य देखते हुए बकायादारों व बिजली ऊर्जा चोरों के विरुद्ध सख्त कदम उठाए हैं। विद्युत उपशक्तिकेंद्र चौतरवा प्रशाखा के जेई विकास कुमार ने बताया कि नवंबर महीना में वसूली का ग्राफ काफी नीचे रहा है। सो दिसंबर माह में निर्धारित लक्ष्य 72 लाख रुपए की प्राप्ति के लिए विभाग ने सख्ती बरता है। 1000 रुपए या उससे अधिक के बकायादारों का कनेक्शन तत्काल काटा जाएगा।विद्युत ऊर्जा की चोरी करते पकड़े जाने वालों पर तुरंत सर्टिफिकेट केश की कारवाई की जाएगी। डोर टू डोर निरीक्षण कर उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान किया जाएगा। ऐसे व्यक्ति जिन्हें कनेक्शन की जरूरत है। ऑन स्पॉट आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर उन्हें कनेक्शन मुहैया कराई जाएगी। दिसंबर माह में विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। डोर टू डोर निरीक्षण टीम में जेई विकास कुमार के साथ विद्युत कर्मी प्रियेश कुमार, सुजीत कुमार सिंह व मनोज कुमार मिश्र साथ रहे।