बेतिया। इन दिनों सर्दी के मौसम में भी जीएमसीएच बेतिया में रोगियों के लिए ओढ़ने का कंबल और बिछाने का चादर नहीं मिल रहा है। जिससे इस ठंड के मौसम में रोगियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बेतिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पूरे जिले से रेफर मरीज का इलाज किया जाता है। मगर दावे को तार-तार करने वाली एक वीडियो वायरल हो रही है,जिसमें यह दिखाया जा रहा है कि एक सड़क दुर्घटना में घायल मरीज जो सिसवा बसंतपुर का मुन्ना कुमार को जीएमसीएच में भर्ती कराया गया। मुन्ना कुमार को इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर द्वारा बेहतर इलाज के लिए रखा गया,लेकिन ठंड के बावजूद मरीज को कंबल नहीं मिला। कंबल नहीं मिलने के कारण वार्ड में भर्ती मुन्ना कुमार को जब रात में ठंड सताने लगी तो खुद ही बगल में पड़े फॉम के बेड को उठाकर ओढ लिया जिसके बाद दूसरे मरीज के साथ आए परिजनों ने इसका वीडियो वायरल कर दिया। जीएमसीएच के अधीक्षक,प्रमोद कुमार तिवारी ने संवाददाता को बताया कि बेडशीट की कमी है,इसके लिए बैठक किया गया है।वहीं दूसरी बैठक भी करने के बाद बेडशीट की खरीदारी होगी।उन्हें आगे बताया कि इस अस्पताल में कंबल मौजूद है,अगर मरीज को कंबल नहीं मिला है तो इसमें व्यवस्थापक दोषी है।वीडियो को जांच कर दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।