बेतिया/बगहा। बगहा पुलिस जिला के चौतरवा थाना परिसर में शनिवार को लगाए गए जनता दरबार में कुल तीन मामलों की सुनवाई की गई। जिनमें एक मामला का निपटारा किया गया।सीईओ अभिषेक आनंद ने बताया कि क्षेत्र में मूल रूप से विवाद का कारण भूमि विवाद ही होता है। शनिवार को कुल तीन मामलों की सुनवाई की गई।जिसमें भूमि विवाद संबंधित लगुनाहा गांव के दो भाइयों क्रमशः अनिल कुमार व सुनिल कुमार के बीच का मामला का निपटारा कर दिया गया। वही दो मामले के पक्षों को अगली तिथि मुकर्रर की गई। मौके पर स्थानीय थाना के एस आई भरत कुमार के अलावे राजस्व कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।