बेतिया/बगहा। बगहा एक प्रखण्ड के पतिलार पंचायत अंतर्गत सितापार मठ परिसर में आगामी शिव विवाह महोत्सव तथा सामूहिक कन्या विवाह को लेकर शनिवार को समाजसेवियों ने एक बैठक का आयोजन किया।बैठक में पंचायत के दर्जनों लोगों ने भाग लिया।बैठक के दौरान समाजसेवी विश्वासी यादव,शशिरंजन सिंह
लालबाबू राव ने बताया कि आगामी महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव विवाह महोत्सव तथा सामूहिक कन्या विवाह के आयोजन को लेकर आज की बैठक सम्पन्न की गई है।जिसमें मुख्य रूप से एक सप्ताह प्रवचन तथ यज्ञ का आयोजन किया जाना है उसके साथ ही महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शिव विवाह महोत्स का आयोजन किया जाना है तथा शिव बारात को पारम्परिक तरीके से गांवों में परिभ्रमण कराया जाता है।उसके बाद रात्रि में सामूहिक कन्या विवाह का आयोजन सुनिश्चित किया जाएगा।साथ ही मठ परिसर में मेले का भी आयोजन किया जाना है।बता दें कि विगत वर्ष लॉक डाउन पूर्व महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव विवाह महोत्सव तथा सामूहिक कन्या विवाह का आयोजन किया गया था।जिसमें एक सप्ताह तक प्रवचन का कार्यक्रम हुआ था उसके बाद शिव बारात निकाली गई थी।बैठक के दौरान शशिरंजन सिंह, लालबाबू राव, कन्हैया राव, संजय राव, विश्वासी यादव, ललन राम, सुधाकर तिवारी, लक्ष्मण प्रसाद, साहेब शर्मा, शिवमुनि तिवारी, राजू राव, मदन साह,दत्तात्रेय मिश्रा और ललित राव समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।