बेतिया। स्थानीय मनुआपुल ओपी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरवलिया बेलदारी गांव निवासी हजरत अली नेअपने खेत में लगे धान की फसल लूटने के मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। मनुआपुल ओपी प्रभारी मोहम्मद अलाउद्दीन ने संवाददाता को बताया कि हजरत अली की शिकायत पर गुरवलिया सिआरो सती निवासी, हसमत मियां दाऊद मियां रहमान मियां शाहबाज मियां और एक दर्जन अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज हुई है।मामले की जांच की जा रही है। हजरतअली मियां ने आरोप लगाया है कि उसके खेत में धान का फसल पककर तैयार हुआ तो आरोपी हरवा हथियार से लैस होकर आए और जान मारने का डर दिखा कर जबरन फसल काट कर ले गए।