मानव जीवन के समुचित विकास हेतु शिक्षा का महत्व पर चर्चा: –अमीरे शरियत।

बिहार/बेतिया। पटना फुलवारीशरीफ स्थित इमारत ई शरिया के आठवें अमीरे शरियत मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम चंपारण पहुंचे इन्होंने सर्वप्रथम जंगी मस्जिद स्थित सज्जाद पब्लिक उर्दू बुलादे विधि का निरीक्षण करते हुए प्रेस वार्ता का आयोजन किया इस प्रेस वार्ता में सवालों के जवाब देते हुए कहा के इमारत की प्राथमिकता मुसलमानों में तालीम के ग्राफ को बढ़ाना है ताकि मुस्लिम लड़के और लड़कियों को तालीम हासिल कर सके तथा समाज के अंदर अपनी पहचान बना सकें आज मुसलमानों के अंदर तालीम की बहुत कमी रह गई है जिससे वे आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं हर जिले में प्राइमरी मीटिंग के साथ-साथ आवासीय विद्यालय खोलने का प्लान तैयार किया है इसके लिए शरीयत ने लोगों से हर तरह से मदद करने की अपील की उन्होंने आगे कहा के इसके लिए जिला इस जिला के लोगों को भूमि उपलब्ध कराकर इसकी इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए तैयारी करनी होगी इसमें इस जिले के लोगों को हर स्तर पर जागरूक होकर मदद करनी होगी, इन्होंने आगे सवालों का जवाब देते हुए कहां के सबसे जरूरी काम में से एक काम है तालीम को मुसलमान बच्चों और बच्चों को दिलाना है आने वाले दिनों में इमारत तो तालीम के मामले में अपना एक अलग मुकाम हासिल करेगा अभी अमीरे शरियत का जिम्मा संभाले कुछ महीने हुए हैं धीरे-धीरे सुबह के मुसलमानों के बच्चे और बच्चियों के अंदर तालीम दिलाने का काम भी पूरा कर लिया जाएगा इसके अलावा इस जिले में,आधुनिक स्कूल,टेक्निकल कॉलेज, मेडिकल कॉलेज,बीएड कॉलेज आईटीआई,आईआई टी के साथ-साथ अनेक तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी व मार्गदर्शन के लिए संस्थाएं बनाई जाएंगी।मदरसाऔर मकतबों को आधुनिक तर्ज पर खोलने का भी प्रोग्राम किया जाएगा,इसके अलावा जिले में दारुलकजा को प्रखंड के स्तर तक चलाने पर विमर्श किया जाएगा ताकि कौम के बच्चे/बच्चियां आधुनिक व तकनीक शिक्षा से जुड़कर जिला राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक विभिन्न क्षेत्रों में अपना प्रतिनिधित्व कर सकें।
उन्होंने प्रेस वार्ता में पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए सभी बिंदुओं को दर्शाते हुए कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है, अगर शिक्षा नहीं है तू कुछ भी नहीं है।इसलिए शिक्षा के क्षेत्र में अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चे बच्चियों को आगे आने के लिए हमेशा तत्पर रहना होगा,तभी जाकर देशऔर समाज की सेवा कर सकेंगे।पटना से आए सफदर इमाम कादरी,रुहुलअमीन खान, पुस्तकालय समिति के संयोजक,डॉक्टर जावेद कमर ने अपने विचार रखें।इस अवसर पर,अबुलखैर नश्तर,प्रो जफर इमाम कादरी,डॉक्टर जावेद कमर,नसीमअहमद नसीम मौलाना नजमुद्दीन कासमी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *