आधा दर्जन पीएचसी प्रभारी की वेतन निकासी पर रोक के साथ स्पष्टीकरण की मांग

बिहार/बेतिया। विगत दिनों कोरोना वायरस, कोविड-वैक्सीनेशन जैसे महत्वपूर्ण विषय पर आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उपस्थित नहीं होने वाले पदाधिकारियों पर की गई कार्रवाई,उक्त बातों की जानकारी संवाददाता को डॉ वीरेंद्र चैधरी सिविल सर्जन ने बेतिया ने दी,उक्त बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कि पूर्व सूचना देने के बाद भी संबंधित संस्थान का कोविड टेस्टिं,कोविड-वैक्सीनेशन की उपलब्धि कम है,जिस के संदर्भ में स्पष्टीकरण की मांग करते हुए उनकी वेतन निकासी पर अगले आदेश तक रोक लगाई जाती है।आगे सीएस डां चैधरी ने बताया कि जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैरिया मैनाटांड़ मझौलिया पिपरासी मधुबनी योगापट्टी बेतिया एवं स्वास्थ्य प्रबंधक चनपटिया पर गंभीर आरोप है कि कोविड-19 के क्रम में संबंधित पीएचसी के कोविड-19 के मुताबिक संख्या स्थान पर कम की संख्या में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति पाई गई, जो जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में पालन नहीं किया गया।साथ ही प्रखंड अंतर्गत कोविड वैक्सीनेशन हेतु दूसरा दूज हेतु 30,000 से ज्यादा को कॉल किया जाना था,परंतु 500 लोगों को ही कॉल किया गया था, साथ ही प्रखंड के पंचायत स्तर पर कुल 25पदाधिकारी ,कर्मचारी को उक्त कार्य हेतु अधिकृत किया गया जांच के क्रम में बताया गया है कि मात्र10 व्यक्तियों के द्वारा है। उक्त कार्य कर लिया जा रहा है जो कि कार्य के प्रति घोर उदासीनता एवं लापरवाही को परिलक्षित करता है। पत्र प्राप्ति के 2 दिनों के अंदर निर्धारित सभी लाभार्थियों का टीकाकरण कराना सुनिश्चित करते हुए स्पष्टीकरण समर्पित करें। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य प्रबंधक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र योगापट्टी के वेतन पर रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण की मांग की गई है । उन्होंने बताया कि विगत दिनों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के क्रम में प्रतिवेदन किया गया था कि कोविड-19 रूम में रोस्टर के मुताबिक 20 की जगह मात्र दो की संख्या में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति पाई गई, जोकि वरीय पदाधिकारी के आदेशों का अनुपालन नहीं किया जा रहा है, साथ ही प्रखंड के अंतर्गत कोविड-19 बैक्सी नेशन हेतु दूसरा डोज हेतु 22000 लाभार्थियों से ज्यादा को कॉल किया जाना था, परंतु 900 लोगों को ही कॉल किया गया था साथ ही कॉल सेंटर में जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार भेरीफायर को रखना था, लेकिन निरीक्षण के क्रम में भारी फायर अपने कर्तव्य पर उपस्थित नहीं पाए गए ,साथ ही उप स्वास्थ्य केंद्र बागही पुरैना से टीकाकरण कुरियर अपराहन 3ः00 बजे ही वापस उपस्थित हो चुके थे। जो कर्तव्य के प्रति उदासीनता एवं लापरवाही परिलक्षित करता है इसमें आपकी कृत्य को लेकर क्यों नहीं आपको चयन मुक्त करने की दिशा में अग्रसर कार्रवाई की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *