बेतिया/बगहा। बगहा अनुमंडल अंतर्गत प्रखंड मधुबनी के नैनहा ढाला के समीप गांव में लगी आग में एक घर जलकर राख हो गया है। बता दे कि स्थानीय लोगो की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। घटना की पुष्टि स्थानीय ग्रामीण बिरगुन गद्दी, बिरझन यादव, मैनेजर खटीक, राधा बिन, पूर्व वार्ड सदस्य छोटेलाल खटीक, हाफिज गद्दी, मंत्री खटीक, गोलू यादव, बिगू खटीक आदि लोगो ने की है। उन्होंने बताया कि गांव के ही टीम्माल खटीक की पुत्री खाना बना रही थी अचानक आग लग गई जिसमें एक घर जल कर राख हो गई है। वही अग्निपीड़ित टीम्माल खटीक ने बताया कि आग की लपटें इतनी तेज थी कि कोई सामान घर से बाहर नही निकल पाया है।