बिहार/मोतीहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विवि के प्रबंध विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के अधिष्ठाता प्रो. पवनेश कुमार को महामना मालवीय मिशन का सदस्य बनाया गया। पिछले दिनों महामना मालवीय मिशन के केंद्रीय कार्यकारिणी समिति की नई दिल्ली में हुई वैठक द्वारा 2021-2024 के लिए विभिन्न शासी निकाय के निर्वाचित सदस्यों के नामों की घोषणा हुई, जिन्हें मिशन के नियमों द्वारा विभिन्न मामलों का प्रबंधन का कार्य सौंपा गया है। सभी शासी निकाय के निर्वाचित सदस्यों को कार्यकारणी नाम दिया गया है। इनकी नियुक्ति महामना मालवीय मिशन के अध्यक्ष और प्रधान सचिव की वार्षिक आम बैठक में किया गया। महामना मालवीय मिशन, 1978 में स्थापित बीएचयू के पूर्व छात्रों का एक विश्वव्यापी संघ है, जो नैतिक और आध्यात्मिक मूल्यों में विश्वास करते हैं। यह मिशन सेवा परियोजनाओं, शैक्षिक कार्यक्रमों और गतिविधियों के माध्यम से उनके मूल्यों और आदर्शों का प्रचार करने का प्रयास करता है, जो समाज के नैतिकता को मजबूत करते हैं। प्रो. पवनेश कुमार को महामना मालवीय मिशन के कार्यकारिणी सदस्य बनाए जाने पर मगांकेविवि के कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा ने बधाई दी है। उन्होंने कहा की आशा नही बल्कि पूर्ण विश्वास है कि प्रो. पवनेश के मार्गदर्शन में मिशन और बेहतर काम करेगा। विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो. जी. गोपाल रेड्डी सहित शिक्षक, अधिकारी , छात्र-छात्राएं और कर्मचारियों ने प्रो. पवनेश को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की है।