बेतिया/बगहा। एन एच 727 मुख्य मार्ग में परसौनी चौक के पास लगने वाला बाजार से हर पल दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। बताते हैं कि प्रति सप्ताह सोमवार व शुक्रवार को बाजार लगता है। दुकानदारों द्वारा एन एच के लिंक सड़क पर भी दुकानें लगाई जाती है। बाजार में शाम को ज्यादा भीड़ लगती है। जिसके कारण मुख्य सड़क पर आने जाने वाले वाहनों को बाजार के कारण काफी परेशानी होती है। वही बाजार लगने के कारण लोगों की भीड़ मुख्य सड़क पर भी जमा हो जाती है। जिसके कारण मुख्य सड़क पर चलने वाले वाहनों को काफी दिक्कत होती है। वाहन चालक बताते हैं कि कई बार दुर्घटना होते होते बची है। बाजार से सामान खरीदने वाले लोग भी मुख्य सड़क से हटना नहीं चाहते हैं। ऐसे में वाहन चालकों को भारी परेशानी होती है। आश्चर्य है कि यह नजारा सोमवार व शुक्रवार को देखने को मिलती है। बावजूद प्रशासन के लोगों का ध्यान उक्त समस्या की ओर नहीं जाता है।वही दुकानदारों की बढ़ते अतिक्रमण की ओर जनप्रतिनिधियों का भी ध्यान नहीं जाना आश्चर्य लगता है। यदि प्रशासन का ध्यान उक्त समस्या की ओर नहीं गया तो कभी भी भयंकर हादसा हो सकती है। लोगों ने प्रशासन का ध्यान परसौनी चौक पर लगने वाले बाजार की ओर आकृष्ट कराने की गुहार लगाई है।