जिलाधिकारी ने मनरेगा भवन में सामाजिक वानिकी के साथ अंतर फसल को बढ़ावा देने हेतु जिलास्तरीय अभियान की हुई शुरुआत।

बिहार/मोतिहारी। मोतिहारी प्रखंड अन्तर्गत मनरेगा भवन में सामाजिक वानिकी के साथ अंतर फसल को बढावा देने हेतु जिलास्तरीय अभियान की शुरुआत जिलाधिकारी , श्री शीर्षत कपिल अशोक द्वारा की गई। इस अभियान के तहत सामाजिक वानिकी के लाभुको के वृक्षारोपण के साथ अन्य सब्जी, फल और औषधीय पौधे लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। अभियान की शुरुआत करने के साथ औषधीय एव अन्य पौधो की खेती शुरू करने से लाभुको की आमदनी मे वृध्दि होगी। साथ ही क्षेत्र में पर्यावरण एवं पारिस्थिविकी भी समृद्ध होगा। आज के कार्यक्रम मे मोतिहारी प्रखंड के चयनित 50 लाभुको को इस हेतु एक लिखित अनुरोध पत्र जिला प्रशासन की तरफ से दिया गया। साथ मे लाभुकों को सहजन, अमरूद, घृत कुमारी, हरजोर, पत्थरचुड़, पुदीना, तुलसी, अजवाइन आदि के पेड़ शुरुआत करने हेतु मुहैया कराय गए। जिलाधिकारी महोदय ने बताया कि इस अभियान को पूरे जिले के वनपोषको के साथ आगे बढ़ाया जाएगा। इस अवसर पर उपविकास आयुक्त, निदेशक ग्रामीण विकास अभिकरण, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एवं कार्यक्रम पदाधिकारी मोतिहारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *