बेतिया/बगहा। बिजली बिल जमा करने में कोताही बरतना अब उपभोक्ताओं को पड़ेगा महंगा। विद्युत उपशक्तिकेंद्र चौतरवा प्रशाखा के जेई विकास कुमार ने बताया कि नवंबर माह में विभाग का लक्ष्य 62 लाख का था।परंतु काफी मशक्कत के बाद मात्र 25,13,519 रुपए ही जमा कराया गया।जिसे लेकर विभाग अब सख्त कदम उठाने को विवश है। उक्त प्रशाखा के अंतर्गत कुल उपभोक्ताओं की संख्या लगभग 22 हजार है। परंतु उसमें से तीस फीसदी ही ऐसे उपभोक्ता हैं जिनके द्वारा नियमित बिजली बिल जमा कराया जाता है। पिछले नवंबर माह में विभाग द्वारा 15 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई। 102 लोगों को लीगल नोटिश दिया गया। वही 230 लोगों का कनेक्शन काटा गया।बावजूद लगभग पचास फीसदी ऐसे लोग हैं,जिन्हें बिजली बिल चुकाने की परवाह नहीं रहता है।दिसंबर माह में ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कारवाई की जाएगी।