चनपटिया। प्रखंड क्षेत्र मैं स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय का निरीक्षण नवनिर्वाचित जिला पार्षद ने किया। जिला परिषद अजय उर्फ अशोक कुशवाहा ने बताया कि मैं विद्यालय का निरीक्षण करने 10:00 बजे पहुंचा। लेकिन विद्यालय में कोई शिक्षक उपस्थित नहीं थे तथा विद्यालय के कमरे भी बंद पाए गए। कुछ देर इंतजार करने के बाद एक शिक्षक विद्यालय पहुंचे तो उनसे पूछा गया कि विद्यालय इतना लेट क्यों खुला तो उन्होंने बताया कि इस संबंध में प्रधानाध्यापक से बात कर लीजिए।
जिला पार्षद ने प्रधानाध्यापक से दूरभाष पर जानकारी मांगी तो प्रधानाध्यापक ने बताया कि विद्यालय समय से खुल जाता है लेकिन आज मैं बीआरसी में मीटिंग के लिए जा रहा हूं जिसकी वजह से विद्यालय खुलने में थोड़ी देरी हो गई हैं। वहीं विद्यालय में उपस्थित बच्चों ने जिला पार्षद से बताया कि राशन वितरण में कटौती की जाती है। जिला पार्षद ने बताया कि क्लास रूम में भी गंदगी फैली हुई थी। जिला परिषद ने बताया कि इस संबंध में वरीय अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की जाएगी।