बेतिया। आजकल के इस परिवेश में माता-पिता की यह जिम्मेदारी बनती है कि जब लड़का बालिग हो जाए तो उसकी शादी समय पर कर देनी चाहिए,अन्यथा इसी तरह के परिणाम देखने और सुनने को मिलेगा।इसी क्रम में, संवाददाता को पता चला है कि नेपाल में राजमिस्त्री का काम कर घर वापस लौट रहे काला बरवा निवासी,इरफान शेख ने अपना प्राइवेट पार्ट काट लिया है,उसे गंभीर स्थिति में बेतिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया है।अस्पतालअधीक्षक,डॉ प्रमोद तिवारी ने संवाददाता को बताया कि युवक की चिकित्सा की जा रही है। उसका पहले से सुधार हो रहा है।युवक नेपाल में राजमिस्त्री कि मेरा काम करता था,4 दिन पहले उसने बताया कि वह घर वापस लौट रहा है।दूसरे दिन नेपाल पुलिस ने फोन पर सूचना दिया कि इरफान को नारायणीअस्पताल में भर्ती किया गया है,इसका प्राइवेट पार्ट कट कर अलग हो गया है।परिजन नेपाल जा रहे थे तब तक रक्सौल में गंभीर स्थिति में परिजनों को मिल गया,परिजन उसे लेकर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज बेतिया पहुंचे।इमरजेंसी वार्ड में तत्काल भर्ती कराया। युवक के माता पिता ने बताया कि हम लोग कह रहे थे कि शादी कर देंगे,लेकिन पांच बेटी व पक्का मकान नहीं होने के कारण शादी नहीं कर रहे थे। वहीं इरफान ने बताया कि दो व्यक्ति के कहने पर उसने ब्लेड खरीदा और अपने प्राइवेट पार्ट को काट कर फेंक दिया,इसके आगे उसने कहा कि ना रहेग बांस और न बजेगी बांसुरी।