बेतिया। नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बस सेंड के नजदीक से नशे में धुत 2 यात्रियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।इनकी गिरफ्तारी बस स्टैंड के समीप से 8:00 बजे रात में की गई थी। थानाअध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर ने संवाददाता को बताया कि जेल जाने वालों में झारखंड साहिबगंज जिलाअंतर्गत तीन पहाड़ निवासी,आदित्य राज् सिंह उम्र 28 वर्ष तथा पटना कृष्णा नगर के ऋषभ दत्ता शामिल है। संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना के दरोगा पंकज कुमार सिंह रात्रि गश्ती में निकले थे,तभी बस स्टैंड के समीप उन्होंने दोनों युवक को नशे की हालत में लड़खड़ाते हुए मिले, दोनों युवक को पुलिस हिरासत में लेकर ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई तो दोनों के शराब पीने की पुष्टि हुई है।जिसके कारण उन्हें जेल भेज दिया गया है।