बेतिया/बगहा। बगहा एसपी के दिशा निर्देश में शराब कारोबारियों तथा शराबियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत बुधवार को चौतरवा थाना के एस आई अनीश कुमार के नेतृत्व में थाना के सामने एनएच 727 मुख्य पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया।जिसमें चार पहिया और दो पहिया वाहनों के डिग्गी व कागजात जांच किया गया।वही वाहन जांच को लेकर चालकों में हड़कम्प मच गया।एस आई अनीश कुमार ने बताया कि एसपी के आदेशानुसार शराब कारोबारियों पर अंकुश लगाने के लिए सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है।साथ ही शराबियों पर भी पुलिस की पैनी नज़र बनी हुई है।उन्होंने कहा कि आवागमन करने वाले दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों के डिग्गी और वाहनों के पेपर जांच किया गया है।मौके पर थाना के पुलिस बल उपस्थित रहे।