बेतिया। स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के उज्जैन टोला पिजुआआट,वार्ड नंबर 34 के निवासी,लालबाबू पेंटर पिता स्व जुम्मन शाह ने अपनी छोटी लड़की तमन्ना खातून उम्र 22वर्ष की शादी मुन्ना देवान उम्र 25 वर्ष पिता सैफुल देवान ग्राम महुवीघुसवा थाना रामनगर से दिनांक 8/06/20 को किया था।निकाह के समय मेहर की रकम 30 हजार रखी गई थी, शादी की समय मैंने अपने औकात से ज्यादा ₹2 लाख 60 हजार का उपहार वगैरह दिया था।शादी के बाद मेरी बेटी अपने ससुराल रामनगर के महुवीघुडसवा गांव में गई, ससुराल में रहकर अपना सभी घर का काम अच्छी तरह से निभाती रही।कुछ दिन बीतने के बाद ससुर सौफुल देवान उम्र 58 वर्ष,पिता नामालूम,सास राबड़ी खातून,उम्र40 वर्ष,जेठानी बीबी तमन्ना खातून उम्र 22वर्ष पति मेराज दीवान,जेठ,सिराज देवान उम्र 38वर्ष,ननंद मिसरी खातून उम्र 27वर्ष,ननद,रुबीना खातून उम्र 21वर्ष सभी सकीनान ग्राम महुईघुस्वा थाना रामनगर ने एक राय होकर साजिश के तहत दहेज में फ्रीज,मोटरसाइकिल एवं नगद ₹5 लाख की मांग करने लगे,इन दहेज दानव की मांग की पूर्ति नहीं होने पर इन सब लोगों ने मिलकर प्रताड़ना शुरू कर दी,इसकी सूचना मेरे लड़की के द्वारा फोन से दी गई,तब हम लोगों ने उनके दरवाजे पर पहुंचे तो गांव वालों से पता चला कि आपकी लड़की को रस्सी से बांधकर गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया गया है,जब हम लोग उसके घर पहुंचे तो देखा कि मेरी लड़की बिछावन पर मृत पड़ी हुई थी,जबकि वह 5 माह की गर्भवती भी थी,घटना को अंजाम देने के बाद सभी दहेज दानव अपने घर को छोड़कर फरार हो गए हैं।इस संबंध में रामनगर थाना पर आवेदन देक प्राथमिकी दर्ज कराने गया तो थाना प्रभारी ने प्राथमिकी दर्ज करने से इंकार कर दियाऔर साथ में यह भी कहा किअब तो वह मर चुकी है,लाश को लेजाकर दफना दो,शायद ऐसा लगता है कि वह पहले से मैंनेज हो गए थे।इसके बाद हम लोगों ने अपनी लड़की के लाश को लेकरअपने घर उज्जैन टोला बेतिया पहुंचे,और लाश को ताबूत में रखकर डीआईजी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया गया,साथ में यह मांग की गई के रामनगर के थाना प्रभारी को निलंबित करते हुए हम लोगों को इंसाफ दी जाए और मर्डर करने वालेअपराधियों को अविलंब गिरफ्तार किया जाए।