बेतिया। केंद्र सरकार ने बिहार सरकार को सूचित किया है कि विदेश सेआने वाले281कोरोना वेरिएंट ओमिक्रान से ग्रसित होकर आए हैं,जिनमे बेतिया के 8 लोग इस बीमारी से ग्रसित हैं,इनकी विधिवत जांच होनी चाहिए,इसके बाद ही इन्हें अपने स्थाई निवास पर जाने की अनुमति देनी होगी।
कोरोना के नए वैरियनट ओमिक्रॉन को लेकर दुनिया भर में बने चिंता के माहौल का असर देश में भी देखने को मिल रहा है। केंद्र सरकार ने राज्यों को कोरोना के नए वैरीअंट के इफेक्ट के खिलाफ अभी से तैयारी शुरू कर देने का निर्देश दिया है।इसके लिए पर्याप्त सख्ती करने का भी आदेश दिया है।केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिया है कि ओमिकरोन को लेकर सख्ती से कोरोंटाइन और आइसोलेशन नियम को लागू करें,साथ ही सभी को तत्काल rt-pcr टेस्टिंग बढ़ाने और एक्टिव सर्विलिएंस शुरू करने का आदेश दिया गया है। इस जिले में भी विदेश से आए हुए 8 लोगों को भी कोरोना वेरिएंट ओमिक्रान से चिन्हित किया गया है।जिन्हें इलाज की आवश्यकता है।इनका इलाज कराना जरूरी है,अन्यथा इससे बहुत से लोग इफेक्ट में आ जाएंगे। इसको लेकर जिला प्रशासन को सावधानी बरतनी होगी ताकि किसी और लोगों को इसका प्रभाव नहीं पड सके।