पुलिस छापेमारी में शराबऔर गांजा के साथ महिला सहित दो धंधेबाज गिरफ्तार।

बेतिया। स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नौरंगाबाद में पुलिस की छापेमारी में शराब गांजा के साथ महिला सहित दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है मौके से 1 किलो 400 ग्राम गांजा और 51 पैकेट टेट्रा पैक शराब का जप्त किया गया है कार्रवाई के दौरान महिला धन्धेबाज फरार होने में सफलता पाली है। नगर थाना अध्यक्ष,राकेश कुमार भास्कर ने संवाददाता को बताया कि पकड़ाए गए धंधेबाजों में तबरेज उर्फ बेलदार वआरती देवी को गिरफ्तार किया गया है,जबकि आरती देवी की ननंद रेहाना खातून मौके से फरार हो गई है।
पुलिस ने आगे बताया कि रेहाना खातून के घर से एक किलो गांजा 30 पैकेट टेट्रा पैक शराब जप्त की गई है,इसके अलावाआरती देवी के घर से400ग्राम गांजा और 21पैकेट टेट्रा पैक शराब जप्त की गई है।इस संबंध में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर तबरेज उर्फ बेलदार औरआरती देवी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस को सूचना मिली कि नौरंगाबाग में शराब और मादक पदार्थ की सप्लाई नगर में हो रही है।सूचना पर नगर पुलिस ने आरती देवी और रेहाना खातून के घर की घेराबंदी की।इसी दौरान रेहाना खातून के घर से एक लड़का सूटकेस लेकर भागने लगा तो पुलिस उसे खदेड़ कर पकड़ लिया, इसी बीच रेहाना मौका से फरार हो गई।सूटकेस की तलाशी लेने पर उसमें से गांजा और शराब की बोतल मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *