शराब बंदी अभियान को गति देने के लिए पुलिस पदाधिकारी के साथ जनप्रतिनिधियों की बैठक।

शराब जिस वार्ड से पकड़ा जाएगा।उस वार्ड के वार्ड सदस्य व मुखिया भी दोषी माने जाएंगे।

बेतिया/बगहा। बगहा प्रखंड एक के पतिलार पंचायत में सोमवार को पुलिस पदाधिकारी के साथ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि, सरपंच प्रतिनिधि, बीडीसी, वार्ड सदस्यों व गण्यमान लोगों के साथ बैठक की गई। बैठक को संबोधित करते हुए चौतरवा थाना के एस आई भरत कुमार ने कहा कि बिहार सरकार ने लोगों के हित में शराबबंदी कानून वर्ष 2018 में लागू किया।जिसकी सफलता के लिए प्रशासन स्तर से कई कड़े प्रतिबंध लगाए गए। बावजूद हमें पूर्ण सफलता नहीं मिली।समय-समय पर तमाम कोशिशों के बावजूद इसी समाज के कतिपय लोग अपने निजी लाभ की खातिर व्यवधान उत्पन्न कर रहे हैं। जो समाज के दुश्मन बने हुए हैं।उनकी पहचान केवल पुलिसकर्मियों के वश में नहीं है।इस अभियान में समाज के जनप्रतिनिधियों की भूमिका अहम बन सकती है।अतएव पंचायतों के मुखिया,सरपंच ,बीडीसी,वार्ड सदस्यो की भी सहयोग अति आवश्यक है।सबका प्रयास एकसाथ हो तो शराब बंदी पूर्ण रूप से सफल हो जाएगा। कहा कि यदि किसी वार्ड से शराब बरामद होगी तो इसके लिए संबंधित वार्ड के वार्ड सदस्य व पंचायत के मुखिया भी दोषी माने जाएंगे।वही पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अभिषेक कुमार मिश्र ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी कहते थे कि शराब शरीर व आत्मा दोनों का नाश करती है।यदि शराब पीने से लाभ रहता तो सरकार प्रतिबंध लगाकर अपनी इतनी बड़ी नुकसान सहन नहीं करती। इस पंचायत को शराब से मुक्ति तभी मिल पाएगी,जब सभी जनप्रतिनिधियों के साथ गण्यमान व समाज सुधारकों का सम्मिलित प्रयास हो।हम सभी जनप्रतिनिधि एक साथ संकल्प कर लें कि पंचायत को शराब मुक्त बनाना है,तो निश्चित रूप से हमें आशातीत सफलता मिलेगी।बाद में सभी जनप्रतिनिधियों ने एक साथ संकल्प लिया कि पतिलार को शराब मुक्त बनाएंगे।इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि जगरनाथ यादव,बीडीसी सदस्य राजन ठाकुर,नंदलाल प्रसाद,वार्ड सदस्य विशाल कुमार,राधेश्याम साह,दिलीप यादव,इश्तेहार खां, सुभाष चंद्र शुक्ल,कन्हैया बैठा,अलकेश उपाध्याय,रवींद्र यादव,बबलू साह,मोतीलाल राम,लक्ष्मण पटेल समेत कई गण्यमान्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *