बेतिया/बगहा। बगहा एक प्रखंड के पतिलार पंचायत अंतर्गत चैनपुर गांव में सोमवार की सुबह चौतरवा पुलिस द्वारा की गई छापेमारी में शराब का एक आरोपी धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया गया।इस बाबत चौतरवा थानाध्यक्ष शंभू शरण गुप्ता ने बताया कि प्राथमिकी संख्या 337/2021 का आरोपी उक्त गांव निवासी रामनाथ साह को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार आरोपी को सोमवार को ही न्यायिक हिरासत में बेतिया भेजा गया।उधर शराब के धंधेबाजों व शराबियों के विरुद्ध विशेष अभियान जारी रहने से धंधेबाजों में हड़कंप व्याप्त है।