बेतिया। अनुमंडल क्षेत्र योगापट्टी प्रखंड के नवलपुर थाने पर लोगों ने हमला कर दिया। आक्रोशित लोगों ने थाने पर जमकर पथराव भी किया है। घटना आज देर शाम की है। सैकड़ों की संख्या में लोगों ने थाना पर धावा बोला और तोड़फोड़ की। मौके पर एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा और एसडीपीओ सदर मुकुल परिमल पांडे के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस पहुंची, तब जाकर हालात को नियंत्रित किया गया है। घटना के बाद जिले से भारी पुलिस बल नवलपुर थाने के लिए भेजा गया है। सदर एसडीपीओ ने बताया कि विवाद सरकारी जमीन को लेकर हुआ है। ज्यादा लोग थाना पर आ गए थे। सभी को समझा-बुझाकर शांत करा दिया गया है। थाना से सभी लोग चले गए हैं।