स्कूटनी कार्य मधुबनी प्रखंड में हुआ संपन्न।

बेतिया/बगहा। बगहा अनुमंडल अंतर्गत मधुबनी प्रखंड में नामांकन की प्रक्रिया पूरा होने के बाद नामांकन किए प्रत्याशियों की स्कूटनी (संवीक्षा) शनिवार को किया गया। जिसका नेतृत्व निर्वाची पदाधिकारी पंचायत सह बीडीओ मधुबनी राजेश भूषण ने किया। मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व सरपंच पद के दाखिल किए गए सभी नॉमिनेशन स्वीकृत कर लिए गए है। दस पंचायतों में इन तीनो पदों पर कोई भी नामांकन फार्म अस्वीकृत नहीं किया गया है। सभी पंचायतों की फाइनल रिपोर्ट नहीं आने तक सभी प्रत्याशियों में बेचैनी दिख रहा था। संवीक्षा के दौरान सुबह से देर शाम तक प्रखंड कार्यालय परिसर में अभ्यर्थियों और उनके समर्थकों की भीड़ लगी रही। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी राजेश भूषण ने बताया कि संवीक्षा के दौरान किसी भी मुखिया,बीडीसी व सरपंच प्रत्याशी का नामांकन अस्वीकृत नही किया गया है। नाम वापसी के लिए पहुचे अभ्यर्थियों को नाम वापसी का फार्म दिया गया। नामांकन पत्र दाखिल करते समय ही नामांकन पत्रों में अगर कोई मामूली त्रुटि होने पर उसे तत्काल सुधार कराया गया। निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष त्रुटि को सुधार करने का शख्त आदेश दिया गया था। जिसके कारण एक भी अभ्यर्थियों का फार्म अस्वीकृत नहीं किया गया है। अधिकारियों का स्पष्ट मत है कि नामांकन प्रपत्र रिजेक्ट न हो। जिसके लिए विशेष ध्यान नामांकन दाखिल करने के समय ही दिया गया था। बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि संवीक्षा व नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों की सूची सामने आएगी। इसके बाद पता चल सकेगा कि विभिन्न पदों पर कौन- कौन प्रत्याशी चुनाव मैदान में शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *