बेतिया/बगहा। बगहा एक प्रखंड के बसरिया पंचायत के बहुआरवा गांव में शनिवार को गन्ना के पता खेतों में जलाने के क्रम में चिंगारी छिटक कर बगल के एक घर में चली गई।जिससे लगी आग में आधा दर्जन घर खाक हो गया। बताते है कि अगलगी की घटना में सुभाष चौधरी,मोहन चौधरी,विक्रम चौधरी,मुनी पासवान, दर्शन पासवान के घर खाक हो गया।जिसमें लाखों की संपत्ति बर्बाद हो गई।बताते हैं कि हरिनगर चीनी मिल का फार्म में गन्ना के पत्ता को जलाया जा रहा था।इसी क्रम में चिंगारी छिटक कर बगल के सुभाष चौधरी के घर में पकड़ लिया।उस समय घर वाले मजदूरी करने घर से बाहर थे।ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया तबतक आधा दर्जन लोगों की झोपड़ी खाक हो चुकी थी।पंचायत के मुखिया रौशन तिवारी ने अग्नि पीड़ितों को सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है।वही हरिनगर चीनी मिल के कर्मियों ने मौके पर जाकर अग्नि पीड़ितों को सहायता दिलाने के प्रयास की बात बताई है।