बेतिया/बगहा। बगहा एक प्रखंड के पंचायत राज रायबारी महुआ मे साना ईट उद्योग के प्रांगण में नवनिवार्चीत पंचायत समिति सदस्यों की बैठक सम्पन्न की गई। बैठक में आगनी जलाकर साक्षी मान कर अपने कर्तव्यों को पूरा करने की शपथ ली गई। की हम लोग एक जूट रहेगे। और पाँच साल के अंदर जो ब्लॉक में काम आयेगा। उस काम को पंचायत समिति अपने अपने पंचायत मे ईमानदारी से काम करायेगे। बैठक में पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मण यादव, संतोष केसरी, प्रमोद साह, नंदलाल साह आदि दर्जनों पंचायत समिति सदस्य मौके पर मौजूद रहे।