हत्यारा सनकी साधु की गिरफ्तार करने वाले चौतरवा थानाध्यक्ष को ग्रामीणों ने किया सम्मानित।

 

बेतिया/बगहा। बगहा पुलिस जिला के चौतरवा थाना की पुलिस ने शुक्रवार की रात रतवल चखनी मुख्य सड़क में छठिया घाट के पास पतिलार लक्ष्मीपुर गांव का सनकी साधु मोतीलाल यादव को गिरफ्तार करने पर पतिलार पंचायत के सरपंच पति जगरनाथ यादव के साथ ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष शंभू शरण गुप्ता को सम्मानित किये हैं। इस अवसर पर श्री यादव ने कहा कि थानाध्यक्ष ने यह कार्य करके ग्रामीणों को भयमुक्त कर दिया है।हालांकि उसे पकड़ने के लिए थानाध्यक्ष ग्रामीणों के साथ कई बार छापेमारी किया था।परंतु वह बचता रहा था।बीच-बीच मे ग्रामीणों को धमकी देता रहा कि उसके विरुद्ध जो गवाही देगा उसकी भी हत्या कर देगा। वही ग्रामीण राजु उपाध्याय,दीपक शुक्ल,संतोष यादव आदि ने भी थानाध्यक्ष के इस कार्य की सराहना की है।जबकि उक्त घटना में मृत महिला का पति बेचू यादव,पुत्री रूपा, पूजा व ममता की आंखों में खुशी के आंशू दिख रहे थे। वही रूपा दो माह पूर्व की हत्या की घटना जो उसके आंखों के सामने उसकी मां के गर्दन को हत्यारे ने कुल्हाड़ी से काट दिया था।यादकर फफक कर रो रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *